होली पर ये काम करे गेहूँ में होगा किसान को दुगना लाभ। 

होली की अग्नि में गेहूं की 7 बालियों की आहुति दी जाती है। 

7 के पीछे मान्यता यह है कि 7 का अंक शुभ माना जाता है।  

इसलिए ही तो सप्ताह में 7 दिन और विवाह में 7 फेरे होते हैं।

यही वजह है कि गेहूं की 7 बालियां होलिका में डाली जाती हैं।

अगर आप ऐसा करते है तो आपको अपनी फसल में बहुत लाभ मिलने वाला है।

अधिक जानकारी के लिए आप हमसे कोई भी सबाल पूछ सकते है।